जमशेदपुर : टाटा स्टील ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेटल्स (आईआईएम) के सहयोग से 17 व 18 जनवरी को बिस्टुपुर स्थित यूनाइटेड क्लब में ग्रीन एंड सस्टेनेबल आयरन मेकिंग पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें देश के अलावा विदेश से 260 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान ब्रिगेडियर अरुण गांगुली (सेवानिवृत्त), इंडियन इंस्टीट्यूट मेटल्स (आईआईएम) के महासचिव, अशोक कुमार, चेयरमैन, आईआईएम जमशेदपुर चैप्टर, राजीव मंगल, वाईस प्रेसिडेंट, सेफ्टी, हेल्थ एंड सस्टेनेबिलिटी, टाटा स्टील, उत्तम सिंह, वाईस प्रेसिडेंट, आयरन मेकिंग, टाटा स्टील, पद्मपाल, चीफ ब्लास्ट फर्नेस, टाटा स्टील और चेयरमैन आईसीजीएसआई कॉन्फ्रेंस और देबाप्रसाद चक्रवर्ती, चीफ आयरन मेकिंग टेक्नोलॉजी, टाटा स्टील और संयोजक, आईसीजीएसआई ने संयुक्त रूप से सम्मेलन का उद्घाटन भी किया। साथ ही इस दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य ब्लास्ट फर्नेस ऑपेरशन के भीतर डीकार्बोनाइजेशन रणनीतियों, अपशिष्ट उपयोग और आयरन मेकिंग टेक्नोलॉजी में प्रगति से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों को संबोधित करना था। सम्मेलन में प्रौद्योगिकी आपूर्तिकर्ताओं, डिजाइनरों, शोधकर्ताओं, प्रौद्योगिकीविदों, शिक्षाविदों, छात्रों, तकनीकी सलाहकारों और पर्यावरणीय सस्टेनेबिलिटी की हिमायत करनेवालों के साथ-साथ डायरेक्ट रिड्यूस्ड आयरन (डीआरआई) और ब्लास्ट फर्नेस प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में पेशेवरों को एकजुट किया गया। वहीं कार्यक्रम में इन विषयों पर टाटा स्टील के सीटीओ डॉ अतनु रंजन पाल मैकिन्से से क्रिश्चियन हॉफमैन और टाटा स्टील यूके से डॉ अशोक कुमार द्वारा कई प्रमुख वक्तव्य भी दिए। इस दौरान”ग्रीन स्टील निर्माण की दिशा में सर्वोत्तम अभ्यासों की पहचान के लिए बेंचमार्किंग” विषय पर उद्योग के पेशेवरों के बीच एक पैनल चर्चा भी आयोजित की गई।वहीं सम्मेलन के दौरान तलाशे गए प्रमुख विषयों में ब्लास्ट फर्नेस ऑपेरशन के अंदर डीकार्बोनाइजेशन रणनीतियां, प्रोसेस वेस्ट और निम्न ग्रेड के कच्चे माल का प्रभावी उपयोग, ग्रीन स्टील उत्पादन में क्लेवर कार्बन और डिजिटल तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वर्तमान और भविष्य में ग्रीन स्टील उत्पादन की संभावना, नेट जीरो कार्यान्वयन के साथ-साथ कार्बन कैप्चर और उपयोग पद्धतियों के माध्यम से मूल्य सृजन शामिल हैं।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...