जमशेदपुर : टाटा स्टील ने गुरुवार बिस्टुपुर स्थित बेल्डीह क्लब जमशेदपुर में माइनिंग एंड बेनेफिसिएशन टेक्नोलॉजी (एमबीटी’24) पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पद्म भूषण डॉ वीके सारस्वत, सदस्य, नीति आयोग उपस्थित थे। साथ ही अन्य अतिथियों में डॉ देवाशीष भट्टाचार्जी, वाईस प्रेसिडेंट, टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च एंड डेवलपमेंट, टाटा स्टील, डीबी सुंदरा रामम, वाईस प्रेसिडेंट, रॉ मटेरियल्स, टाटा स्टील, पीके त्रिपाठी, चीफ रॉ मटेरियल्स प्रोसेस टेक्नोलॉजी, टाटा स्टील और अतुल भटनागर, जनरल मैनेजर (ओर माइंस एंड क्वैरीज़ डिवीज़न) टाटा स्टील भी उपस्थित रहे। यह प्रमुख सम्मेलन डिजिटल युग में खनन, तकनीकी हस्तक्षेप, डी-कार्बोनाइजेशन, बेनेफिसिएशन में वृहद् रुझान, स्मार्ट प्लांट ऑपरेशन्स और महत्वपूर्ण खनिजों की रिकवरी सहित अत्याधुनिक विषयों को संबोधित करेगा। 50 से अधिक वैश्विक संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले 200 से अधिक प्रतिभागियों के साथ, एमबीटी’24 माइनिंग एंड बेनेफिसिएशन से संबंधित महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर चर्चा, विचार-विमर्श और आदान-प्रदान के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करता है। वहीं अपने संबोधन में नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके सारस्वत ने सर्कुलरिटी और सस्टेनेबल खनन अभ्यासों आदि को शुरू करने के क्षेत्र में टाटा स्टील की भूमिका की सराहना भी की। उन्होंने कार्बन न्युट्रैलिटी के संबंध में सरकार के फोकस पर विस्तार से बात भी की और जो उन्नत तकनीकी हस्तक्षेपों के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही डीबी सुंदरा रामम ने ऐसे सार्थक सम्मेलन के आयोजन के महत्व के बारे में बात की। जो आकर्षक चर्चाओं और उपयोगी आदान-प्रदान का मार्ग प्रशस्त करेगा। इस प्रकार माइनिंग एंड बेनेफिसिएशन क्षेत्र की प्रगति में योगदान देगा। इस अवसर पर भारत और विदेश दोनों से उद्योग और शिक्षा जगत के दिग्गजों ने अपने संबोधन प्रस्तुत किए। दूसरे दिन आकर्षक तकनीकी सत्र होंगे। जिसमें पांच मुख्य प्रस्तुतियां, एक पैनल चर्चा और प्रतिभागियों द्वारा 28 तकनीकी प्रस्तुतियां शामिल हैं।सम्मेलन माइनिंग एंड बेनेफिसिएशन में नवीनतम प्रगति पर केंद्रित है और जो 8 पूर्ण, 10 की नोट्स, 37 तकनीकी पेपर प्रस्तुतियों और दो पैनल चर्चाओं के माध्यम से एक विशेष तकनीकी मंच प्रदान करता है। वहीं विशिष्ट अतिथियों द्वारा “एमबीटी’24 इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन माइनिंग एंड बेनिफिसिएशन टेक्नोलॉजी (एमबीटी) बुक ऑफ एब्स्टारैक्ट्स” नामक पुस्तक का भी अनावरण किया गया। इस दौरान सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों के प्रौद्योगिकी उत्पादों को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया गया।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...