जमशेदपुर : टाटा स्टील खेल विभाग ने 2-3 मई को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के स्विमिंग पूल ट्रेनिंग सेंटर में अंतर विभागीय वाटर पोलो चैंपियनशिप का आयोजन किया। इस अवसर पर टाटा स्टील के चीफ स्पोर्ट्स मुकुल विनायक चौधरी, स्पोर्ट्स एडवाइजरी कमिटी के चेयरमैन संजय कुमार सिंह और टाटा स्टील की इवेंट व ट्रेनिंग सेंटर की हेड विभूति धंद अडेसरा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही। चैंपियनशिप में टाटा स्टील की 26 इकाइयों के कुल 260 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस दौरान असाधारण कौशल और खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कोक प्लांट की टीम विजेता बनी। साथ ही पावर सिस्टम ने उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। इसी तरह ईक्यूएमएस ने द्वितीय उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। वहीं निष्पक्ष खेल और नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए चैंपियनशिप को प्रसिद्ध तकनीकी अधिकारियों फिरोज खान और युवराज की विशेषज्ञता का लाभ हुआ। खेलों को प्रोत्साहन देने और अपने कर्मचारियों के बीच सौहार्द की भावना को बढ़ावा देने की दिशा में टाटा स्टील की प्रतिबद्धता चैंपियनशिप के दौरान स्पष्ट रूप से दिखी। इस आयोजन ने कर्मचारियों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने के साथ-साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए उत्कृष्ट मंच भी प्रदान किया गया।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...