टाटा स्टील जू प्रबंधन ने मतदान के लिए की अनोखी पहल 

 वोट देकर आइए और टिकट में 30 प्रतिशत की छूट पाइए

जमशेदपुर : आगामी 25 मई को जमशेदपुर संसदीय सीट पर होने वाले लोकसभा चुनाव में शहर की वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी अपने-अपने तरीके से प्रयासरत हैं। जिसमें टाटा स्टील भी पीछे नहीं है। बताया जा रहा है कि मतदाताओं के बीच उत्साह पैदा करने के लिए टाटा स्टील जू प्रबंधन ने मतदान करने वालों के लिए शनिवार को छूट की घोषणा भी की है और जो 26 से 31 मई तक के लिए लागू रहेगा। जिसके तहत जो लोग 25 मई को मतदान करेंगे, उन्हें अपनी उंगली पर लगी स्याही को टाटा स्टील जू के टिकट काउंटर पर दिखाना होगा। जिसके बाद उन्हें टिकट में 30 प्रतिशत यानी 10 रुपए तक की छूट मिलेगी। वहीं वर्तमान में वयस्कों के लिए 30 रुपए का टिकट लगता है। मगर मतदान करने वालों के लिए मात्र 20 रुपए ही लगेगा। इसी तरह निको पार्क में भी 40 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इस संबंध में प्रबंधन ने बताया कि मतदान को बढ़ावा देने और मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। लोग 25 मई को मतदान करने के बाद 26 से 31 मई तक टाटा स्टील जू में छूट पाकर मौज मस्ती भी सकते है।

Related posts