टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क ने “स्वच्छ भारत” के लिए स्वच्छता रन का किया आयोजन

 

जमशेदपुर : भारत सरकार के “स्वच्छ भारत मिशन” और “स्वच्छता ही सेवा 2024” अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान मनाया जा रहा है। जिसके तहत टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क (टीएसजेडपी) ने शनिवार जू परिसर में एक दौड़ का आयोजन किया। जिसका उद्देश्य स्वच्छता और व्यक्तिगत फिटनेस के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इस आयोजन का उद्देश्य स्वच्छता को बढ़ावा देना और जनता को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। उक्त कार्यक्रम टीएसजेडपी के डेप्युटी डायरेक्टर डॉ नईम अख्तर के नेतृत्व में आयोजित किया गया था। जिसमें चिड़ियाघर के कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों समेत अन्य सहयोगियों ने बड़े उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। स्वच्छता रन का शुभारंभ सुबह 9 बजे नए प्रवेश द्वार से हुआ। जहां प्रतिभागी चिड़ियाघर के विभिन्न रमणीय स्थलों से गुजरते हुए स्वच्छता के प्रति अपने संकल्प को और मजबूत करते हुए पुराने तेंदुआ एनक्लोजर पर पहुंचे। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों जिनमें डॉ माणिक पालित (डेप्युटी डायरेक्टर) और डॉ नईम अख्तर (डेप्युटी डायरेक्टर) शामिल थे, ने स्वच्छता रन में भाग लेकर स्वच्छ पर्यावरण के इस मिशन में शामिल होने के लिए अन्य लोगों को प्रोत्साहित भी किया। रन के विजेताओं को प्रतीक स्वरूप उपहार देकर सम्मानित भी किया गया। कुल मिलाकर 40 से अधिक लोगों ने इस आयोजन में भाग लिया। जिससे स्वच्छता और सामुदायिक सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और जागरूकता को बल मिला। वहीं जू प्रबंधन, जो “स्वच्छता” के आदर्शों को बनाए रखने के प्रति समर्पित है, ने इस आयोजन की व्यवस्था की। ताकि स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करने के साथ-साथ शारीरिक फिटनेस को भी प्रोत्साहित किया जा सके। सभी प्रतिभागी अपनी आधिकारिक वर्दी में थे। साथ ही उन्होंने इस पहल को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस आयोजन ने पर्यावरणीय जिम्मेदारी और स्वास्थ्य जागरूकता को एक साथ जोड़ते हुए एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। यह कार्यक्रम टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क की जनता के बीच स्वच्छता के महत्व को बढ़ावा देने की निरंतर प्रतिबद्धता का प्रमाण है और जो “स्वच्छ भारत” के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के अनुरूप है।

Related posts