टाटा स्टील यूआईएसएल ने जिला प्रशासन के सहयोग से की नई पहल

 

“अन्वेषण” के तहत ओरिएंटेशन विजिट का किया आयोजन

 

जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल ने पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन के सहयोग से नई शुरू की गई पहल “अन्वेषण” के तहत प्लस-2 हाई स्कूल बहरागोड़ा के छात्रों के लिए एक प्रेरणादायक ओरिएंटेशन विजिट का आयोजन किया। जिसका उद्देश्य कक्षा 11 और 12 के सरकारी स्कूल के छात्रों को विभिन्न सांस्कृतिक, औद्योगिक, सामाजिक और खेल क्षेत्रों में प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करना है। ताकि उन्हें प्रेरित, प्रोत्साहित और सूचित करियर विकल्प बनाने में मदद मिल सके। पहल के हिस्से के रूप में 30 छात्रों के एक समूह ने टाटा स्टील यूआईएसएल द्वारा सुगम प्रमुख परिचालन स्थलों का दौरा किया। जिसमें वाटर वर्क्स, सीआरएम बारा और जुबली पार्क शामिल था। जिससे छात्रों को कंपनी की अत्याधुनिक सुविधाओं और संचालन की झलक मिली। इस यात्रा में एक परिचय सत्र भी शामिल था। जिसमें छात्रों को कंपनी, इसके इतिहास और सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं में इसके प्रभावशाली काम से परिचित कराया गया। जिसमें समुदाय की भलाई में इसके योगदान पर जोर भी दिया गया। साथ ही टाटा स्टील यूआईएसएल ने छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका उत्साह और जिज्ञासा भी बढ़ाया। वहीं जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई “अन्वेषणा” पहल, पूर्वी सिंहभूम के 147 सरकारी उच्च विद्यालयों को 15 स्कूलों के बैचों में समूहित करती है। जिसके प्रत्येक बैच में लगभग 30 छात्र होते हैं। ये छात्र हर दूसरे महीने ओरिएंटेशन विजिट में भाग लेंगे। कार्यक्रम को वास्तविक दुनिया के अनुभवों के माध्यम से छात्रों को प्रेरित कर उन्हें विविध कैरियर के अवसरों से अवगत कराकर जिज्ञासा और महत्वाकांक्षा को बढ़ावा देने और उनके भविष्य के रास्तों के बारे में सूचित निर्णय लेने में सक्षम बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।

Related posts

Leave a Comment