जमशेदपुर : टाटा स्टील फेरो अलॉयज एंड मिनरल्स डिवीजन सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित वाटर डाइजेस्ट वर्ल्ड वाटर अवार्ड्स 2023-24 में ‘डिजिटलाइजेशन में उत्कृष्टता’ श्रेणी में विजेता बनकर उभरा है। इस अवसर पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उपस्थित होकर टाटा स्टील को पुरस्कार प्रदान किया।
यह पुरस्कार टाटा स्टील की रेजिडेंट एक्जीक्यूटिव (दिल्ली) सुगंधा जयसवाल ने कंपनी की ओर से प्राप्त किया। साथ ही जल प्रबंधन प्रक्रियाओं को अनुकूलित कर इसके संचालन में सस्टेनेबिलिटी लाने के लिए टाटा स्टील (एफएएमडी) की अत्याधुनिक डिजिटल तकनीकों को मान्यता प्रदान कर भारत की प्रमुख जल पत्रिका वाटर डाइजेस्ट द्वारा आयोजित एक शानदार कार्यक्रम में स्टील प्रमुख को प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया। इस दौरान जल योद्धाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए टाटा स्टील के एक्सक्यूटिव इंचार्ज (एफएएमडी) पंकज सतीजा ने कहा कि पुरस्कार पाकर हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं और जो हमें जल संरक्षण की दिशा में अपनी यात्रा जारी रखने के लिए प्रेरित करेगा।
यह पुरस्कार उन नवोन्वेषी डिजिटल समाधानों को अपनाने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जो हमारी समग्र सस्टेनेबिलिटी रणनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हमारी जिम्मेदार व्यावसायिक अभ्यासों को मान्यता देने के लिए हम जूरी सदस्यों को धन्यवाद देते हैं। बताते चलें कि एफएएमडी को यह पुरस्कार जल संरक्षण, प्रौद्योगिकी और डिजिटल इनेबलर्स के उपयोग के लिए की गई पहल के लिए प्रदान किया गया है। विशेष रूप से एफएएमडी ने ओडिशा के जाजपुर जिले के सुकिंदा स्थित खदान से लेकर कटक अथागढ़ स्थित फेरो क्रोम प्लांट तक मूल्य श्रृंखला में अपने उत्पाद के लिए पानी की खपत जानने के लिए डिजिटलीकरण को सक्षम किया है।