मेदिनीनगर : मनातू थाना क्षेत्र के पदमा गांव के पास सड़क दुर्घटना में गुरुवार की सुबह शिक्षक संजय कुमार चौधरी उम्र 40 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए।इसके बाद स्थानीय लोगो के द्वारा उन्हें इलाज लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल लाया गया।
जहां इलाज के बाद भी सदर अस्पताल के चिकित्सको ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुवे उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया है।वही इस घटना की जानकारी मिलने पर परिजन सदर अस्पताल पहुंच कर घायल संजय कुमार चौधरी को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर के एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए है।वही जानकारी मिलने पर अन्य टीचर भी सदर अस्पताल पहुंच कर परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली। परिजनों ने बताया कि संजय कुमार चौधरी हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दंगवार गांव के रहने वाले हैं।
मनातू में वह यूएमएस स्कूल के टीचर हैं। गुरुवार की सुबह बाइक पर सवार होकर बच्चों को स्कूल में पढ़ाने जा रहे थे इसी बीच रास्ते में पदमा गांव के समीप एक दूसरे बाइक से उनकी टक्कर हो गई जिसमें वह बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।इलाज के बाद भी उनका स्थिति गंभीर बनी हुई है।