जमशेदपुर : एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर जिले में नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बीते बुधवार की रात्रि टेल्को थाना अंतर्गत सलगाझुड़ी रेलवे फाटक के पास जांच के क्रम में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसमें परसुडीह बारीगोड़ा मार्केट निवासी चंद्रशेखर कुमार और गोलमुरी न्यू केबुल टाउन सिक्योरिटी लाइन का रहने वाला अमित कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह शामिल है। इस दौरान पुलिस ने इनके पास से 3.66 किलो गांजा के अलावा तीन मोबाइल और स्कूटी भी बरामद किया है। मामले का खुलासा गुरुवार पुलिस ऑफिस में एसपी सिटी कुमार शिवाशीष ने प्रेसवार्ता कर किया। मौके पर डीएसपी सिटी सुनील चौधरी और थाना प्रभारी प्रशांत कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। वार्ता में एसपी ने बताया कि रात्रि गश्ती के क्रम में पुलिस सलगाझुड़ी रेलवे फाटक के पास पहुंची। इसी बीच दोनों आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे। जिन्हें खदेड़कर पकड़ा गया और तलाशी लेने पर उनके पास से गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत 1.50 लाख रुपए बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। टीम में एसआई शशिकांत व देवकांत शर्मा, एएसआई मो. सलीम आलम, आरक्षी 2323 मलिक राम महतो, 1033 जितेन्द्र कुमार सिंह, 1353 मुन्ना उरांव, 326 सैयद सलमान अख्तर और आरक्षी 388 शम्स तबरेज खुर्शीद शामिल थे।