जमशेदपुर : टेल्को थाना शांति समिति की एक बैठक थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सबुज कल्याण संघ सभागार में बुधवार को संपन्न हुई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डीएसपी सीसीआर सुधीर कुमार उपस्थित रहे।
इस दौरान उन्होंने होली पर्व एवं रमजान को शांति और सद्भावना पूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस व शांति समिति के सदस्यों के जिम्मेदारियों के प्रति ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि हमारी जिम्मेवारी है कि इन दो महत्वपूर्ण पर्व को शांति, प्रेम और सद्भावना पूर्वक माहौल में संपन्न कराने में अपनी भूमिका का हम पूरी निष्ठा से निर्वाहन करें। उन्होंने कहा कि शांति समिति के सदस्य इस कड़ी के महत्वपूर्ण अंग है और जो प्रशासन की आंख और कान की भूमिका में हैं। अतः शांति और सद्भाव बनाए रखने में प्रशासन आप से बहुत अधिक अपेक्षा रहती हैं।
बैठक में जेएनएसी के सिटी मैनेजर रवि भारती, टाटा मोटर्स के एनपी सिंह व बीके चतुर्वेदी और तार कंपनी के प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार भी उपस्थित थे। जिन्होंने क्षेत्र में साफ-सफाई, जलापूर्ति और प्रकाश की उचित व्यवस्था शांति समिति के सदस्यों के ध्यानाकर्षण के आधार पर उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। बैठक का संचालन केंद्रीय शांति समिति सदस्य नंदलाल सिंह ने किया।
वहीं बैठक को कल्याणी शरण, रामाश्रय प्रसाद, ओमप्रकाश उपाध्याय, डीडी त्रिपाठी, रियाजुद्दीन खान, इम्तियाज अहमद और ओमप्रकाश सिंह ने भी संबोधित किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन सबुज कल्याण संघ के अध्यक्ष मिथिलेश ने किया।मौके पर संजीव रंजन, शाहिद खान, आलम ताज, बीके सिंह, अनिल प्रकाश, पीके दास समेत अन्य सदस्य भी मौजूद थे।