सीआरपीएफ की 11वीं बटालियन ने खिताब पर किया कब्जा

संवाददाता

लातेहार : सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक पंकज कुमार के निर्देश पर पलामू रेंज अंतर वाहिनी दो दिवसीय टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन सीआरपीएफ के 11 वीं बटालियन के मुख्यालय में हुआ. मंगलवार को प्रतियोगिता का समापन हो गया. प्रतियोगिता मे पलामू के सभी बटालियन के खिलाडि़यों ने भाग लिया. इन बटालियनों मे सीआरपीएफ की 11वीं, 112 वीं, 172 वीं व 214 वीं बटालियन ने भाग लिया. फाइनल मुकाबला सीआरपीएफ की 11 वीं एवं 214 वीं बटालियन के बीच खेला गया. फाइनल में 11वीं बटालियन ने 6-0 व 6-0 से मैच जीत कर खिताब पर कब्जा जमाया. रेंज स्तरीय अंतर वाहिनी टेनिस प्रतियोगिता के समापन समारोह में 11वीं बटालियन के कमांडेंट वीके त्रिपाठी ने पुरस्कारों का वितरण किया. मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी विनोद कुमार कनौजिया, उप कमांडेंट प्रणव आनंद झा, सूबेदार मेजर राजा सिहं तोमर, निरीक्षक जितेन्द्र कुमार पांडेय, रमाकात सिह, उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह और बटालियन के जवान उपस्थित थे.

Related posts