Md Mumtaz
खलारी: जागृति विहार संस्था के अंतर्गत जागृति विहार परिसर में रोटरी क्लब रांची मिड टाउन एवं राज हॉस्पिटल के सहयोग से स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राज हॉस्पिटल के चिकित्सकों की टीम के द्वारा जरूरतमंद लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया। इस दौरान लगभग सौ लोगों को चिकित्सकों ने चिकित्सीय सलाह एवं दवाईयां भी दी गई। वही स्वास्थ्य शिविर के अतिरिक्त जरूरतमंद लोगों के बीच गरम कपड़ों एवं शॉल का वितरण किया गया। अथवा जागृति विहार के द्वारा संचालित विद्यालय के बच्चों के बीच खाद्य सामग्री एवं पठान पाठन सामग्री का वितरण किया गया। रांची से आए चिकित्सकों की टीम एवं मिड टाउन के सदस्यों ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की। जागृति विहार के सचिव राजेश प्रशांत ने उन्हें संस्था द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। श्री राजेश प्रशांत के अनुसार भविष्य में भी शिविर का आयोजन होता रहेगा। रांची लौटने के क्रम में टीम के सदस्यों ने दुल्ली स्थित सर्व धर्म स्थल का भ्रमण किया एवं प्रशंसा की। मौके पर डॉ0 नीलम संजीव एवं उनके टीम के सदस्यगण ,रोटरी क्लब मिडटाउन के अध्यक्ष मंजू गंभीर, सचिव भूपिंदर सिंह जग्गी, कोषाध्यक्ष दीप्तेश नवल एवं अन्य सदस्यगण, संस्था के सचिव राजेश प्रशांत, लूसी बारा, मीना कुमारी, काशीनाथ, सलोनी सहित अन्य मौजूद थे।