पूर्व में जमशेदपुर अक्षेस विभाग ने जिस बिल्डिंग को किया था सील, अब वही बिल्डिंग बन रहा है 6 तल्ला

जमशेदपुर : पूर्व में जिस बिल्डिंग को जमशेदपुर अक्षेस विभाग ने नक्शा विचलन के मामले में सील किया था। वर्तमान में वही बिल्डिंग 6 तल्ला बनने के कगार पर है। जिससे ऐसा लगता है कि विभाग का बिल्डर के ऊपर पूरा आशीर्वाद है। ऐसा इसलिए क्योंकि कदमा थाना से नीचे न्यू रानी कुदर मेन रोड में बदरुद्दीन नामक व्यक्ति द्वारा धड़ल्ले से नक्शा का विचलन कर दिन के उजाले में जोर-जोर से अवैध बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा है। इस दौरान व्यक्ति ने पांच तल्ला की ढलाई भी कर दी है। साथ ही अब वह 6 तल्ला निमार्ण के लिए तैयारी कर रहा है। जिसे देखने से ऐसा लगता है कि बिना विभाग के मिलीभगत से ऐसा होना संभव ही नहीं है। बताते चलें कि पूरे जमशेदपुर शहर में जी प्लस टू से ज्यादा नक्शा पासिंग का प्रावधान ही नहीं है। बावजूद इसके पूरे शहर में धड़ल्ले से बिल्डरों द्वारा नक्शा का विचलन कर बड़े-बड़े बिल्डिंगों का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं बिल्डरों के इस कारनामे से राज्य सरकार को भी राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। फिर भी नक्शा विचलन का दौर बदस्तूर जारी है। अब देखना यह है कि क्या विभाग इस मामले में कार्रवाई करती है? या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह ही ठंडे बस्ते में चला जाता है।

Related posts