Video Viral : सोशल मीडिया पर न जाने कितने वीडियो रोज वायरल होते रहते हैं। बहुत से वीडियो तो पुराने भी होते हैं, लेकिन इन्हें देखने का अपना मजा होता है। आजकल सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सबके सामने दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे से उलझ जाते हैं और दोनों में शुरू हो जाती है जमकर मारपीट।
मारपीट असली हो या नकली सोशल मीडिया पर यूजर्स खूब चटकारे लेकर ऐसी फाइट का वीडियो देखना पसंद करते हैं और खूब मजा लेते हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हाल ही में एक ऐसी ही लड़ाई एक दूल्हा-दुल्हन दोनों स्टेज पर ही एक दूसरे से हाथापाई करने नजर आ रहे हैं। अब यह वीडियो असली या नकली, उसका दावा नहीं किया जा सकता, लेकिन इस वीडियो को देखना मजेदार है। वीडियो में दूल्हा-दुल्हन के बीच डब्लूडब्लूई की ही तरह मारपीट (Bride groom fight) होते नजर आ रही है। वीडियो में बढ़ती लड़ाई को देखकर लोग बीच-बचाव करते नजर आ रहे हैं।
ट्विटर पर शेयर किया गया है यह वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। यह वीडियो पिछले साल 13 दिसंबर को ही शेयर किया गया था। महज 27 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 166.8K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 3 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘कुश्ती का ये मैच अधूरा रह गया, आखिर ट्रॉफी किसे मिली।’