मेदिनीनगर : पलामू में हर रोज हत्या की खबर मिल जा रही है कहीं न कहीं किसी इलाके में हत्या और अपराध बढ़ता जा रहा है लोग कानून को अपने हांथ ले रहे हैं हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देने से अपराधि नहीं डर रहे हैं कानून का डर समाज से कम होता दिख रहा है कहीं न कंही प्रशासन की कमी दिख रही है आखिर ये हत्याएं क्यूँ और कैसे हो जा रही है क्या पलामू का प्रशासन सुस्त है.
लकी चंद्रवंशी की हत्या कर सव को फेंक देना तो उधर छतरपुर में शिक्षक का शव रस्सी से लटकता मिलाना ये प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है अपराधी बेखौफ होकर हत्या कर रहे हैं छोटी-छोटी समस्याओ को लेकर आपस में लोग उलझ कर हत्या करने पर उतारू हो जा रहे हैं प्रशासन को समाज मे जागरूकता फैलाने की जरूरत है अगर यही हाल रहा तो समाज में डर का माहौल पैदा हो जाएगा पलामू प्रशासन को अंकुश लगाने की जरूरत है।