मेदिनीनगर : मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जल जमाव से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां मेडॉल जांच घर के पास बारिश का पानी जमा होने के कारण लैब में तैनात कर्मियों और मरीजों को काफी परेशानी हो रही है।
मेदिनिराय मेडिकल कॉल में असुविधा के अभाव में मरीजों की परेशानी की बात बराबर सामने आती है।एक दिन की बारिश में अस्पताल का मेडॉल जांच घर पानी में डूब गया है। यदि कोई मरीज को अस्पताल परिसर में जांच कराना हो तो मेडॉल जांच घर के पास जमा पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है।