जमशेदपुर : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष डॉ जी सी माझी और मानद सचिव डॉ सौरभ चौधरी पर विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई करने के लिए विधायक सरयू राय ने बुधवार झारखण्ड विधानसभा में अध्यक्ष से मिलकर विशेषाधिकार हनन की सूचना सौंपी। बताते चलें कि गत दिनों इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष और मानद सचिव ने सरयू राय के विधानसभा में प्रश्न पूछने के अधिकार पर औचित्य खड़ा किया था। साथ ही प्रेसवार्ता कर उनपर मिथ्या आरोप लगाते हुए उनकी निन्दा भी की थी। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक सरयू राय को आश्वस्त किया कि वे विशेषाधिकार हनन की सूचना पर विधिसम्मत कार्रवाई करेंगे।
विधायक ने आईएमए के अध्यक्ष और सचिव पर विशेषाधिकार हनन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को कही कार्रवाई करने की बात
