कुर्सी पर दी नवजात को जन्म, देखें

 समय से पहले हो गया जन्म, पीडिया विभाग में नवजात का चल रहा है इलाज

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में सोमवार सीतारामडेरा होम पाइप कल्याण नगर निवासी राहुल सिंह गुरुम अपनी पत्नी 27 वर्षीय दीपशिखा खरवाल की जांच करने के लिए पहुंचे थे। मगर गांधी जयंती होने के कारण अस्पताल का रजिस्ट्रेशन काउंटर और ओपीडी दोनों बंद था। जिसके बाद उन्होंने पत्नी को रजिस्ट्रेशन काउंटर के पास स्थित कुर्सी पर बैठा दिया और वे खुद जानकारी लेने के लिए चले गए। इसी बीच पत्नी को जोर की प्रसव पीड़ा होने लगी। जिसके बाद पत्नी ने कुर्सी पर ही नवजात को जन्म दे दिया। जिसकी सूचना पति ने अस्पताल के कर्मचारियों को दी।

सूचना पाकर गायनिक विभाग से नर्स मौके पर पहुंची और सारी प्रक्रिया पूरी कर दोनों को वार्ड लेकर चली गई। जहां से नवजात को इलाज के लिए पीडिया विभाग में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि महिला का गर्भ 6 माह का था और समय से पहले ही उसने नवजात को जन्म दे दिया। फिलहाल नवजात के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ी तो उसे रेफर भी किया जा सकता है।

Related posts