राज्य भर के मनरेगा कर्मियों की टूटा सब्र का बांध

  • अपनी मांगों को लेकर आज राज्य भर के मनरेगा कर्मी ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी आवास घेराव करने का लिया निर्णय
  • लगभग एक महीने हड़ताल पर गए राज्य भर के मनरेगा कर्मी का आज करेंगे ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी आवास का घेराव

Pankaj singh

बुडमू :रांची स्थाई करण और वेतनमान समेत विभिन्न मांगों को लेकर राज्य भर के मनरेगा कर्मी लगभग एक महीने से राज्यव्यापी हड़ताल पर है मनरेगा कर्मियों की हड़ताल में जाने से सरकार द्वारा कई महत्वाकांक्षी योजना प्रभावित हो रही है विशेष कर बिरसा हरित आम बागवानी गाय सेड मुर्गी सेड अबुवा आवास जैसे योजना आधर पर लटकी हुई है.

वही मनरेगा कर्मियों की हड़ताल में जाने से मनरेगा कार्यो में मजदूरी करने वाले मजदूरों का भी स्थिति दयनीय हो गई है मजदूरी नहीं मिलने मजदूर भूखे की कगार पर है सरकार द्वारा उनकी मांगों पर अब तक कोई पहल नहीं होने से आक्रोश होकर राज्यभर के मनरेगा कर्मी आज ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी के आवास घेराव करने का निर्णय लिया वही अपनी मांगों को लेकर मनरेगा कर्मियों ने अब आर पार की लड़ाई के मूड में हैं.

Related posts