Crime News. मथुरा के थाना बलदेव इलाके के गांव नंगला बुजुर्ग में 40 साल के गौरव चौधरी ने अपनी 25 साल की पत्नी पूजा शर्मा की गला काटकर हत्या कर दी. युवक अपनी पत्नि पर शक करता था. उसी का अंजाम यह निकला कि कहासुनी के बाद उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. ढाई साल के बेटे ने पड़ोसियो को बताया “पापा ने मम्मी को मार दिया.”
जिसके लिए घर से भागकर आई थी उसी ने ले ली जान
