सूर्य मंदिर विकास समिति ने अधिकारियों को थियेटर के विरोध में सौंपा ज्ञापन 

 

टंडवा: सूर्य मंदिर विकास समिति का पर्यवेक्षक दल शुक्रवार को चतरा उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, एसडीओ सिमरिया से मुलाकात कर गणेश महोत्सव के दरमियान थिएटर आयोजन पर रोक लगाने की मांग की। इस संदर्भ में पर्यवेक्षक दल ने ज्ञापन अधिकारियों को सौंप कर विधि व्यवस्था में आने वाली व्यवधान से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल राजेश सोनी ,कुलदीप साहू वासुदेव रवि, बिगुल प्रसाद आदि ने कहा कि थिएटर आयोजन समिति द्वारा प्रशासन को गुमराह कर रंगमंच व नाट्यशाला के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर अनुमति प्राप्त करने में सफल रहे । जबकि वाटिका होटल के समीप सज रहे रंगमंच से सम्राट थिएटर के जरिए अश्लील कार्यक्रम परोसे जाने की पूरी तैयारी कर ली गई है । इस मामले को लेकर युवा संगठन, राजनीतिक दल के कार्यकर्ता समेत सूर्य मंदिर विकास समिति ने भी आलोचना करते हुए तीखी निंदा की है। इस बाबत समिति के लोगों ने शुक्रवार को चतरा उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी ,टंडवा पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी से मुलाकात कर वस्तु स्थिति से अवगत कराया तथा थिएटर कार्यक्रम को रद्द करने की मांग की। मौके पर राजेंद्र नायक ,जयप्रकाश नायक ,वासुदेव रवि ,बंशीधर यादव, देवकी रजक, गणेश गुप्ता, बिगुल प्रसाद ,राजेश सोनी ,जगलाल विश्वकर्मा, कुलदीप साहू, प्रदीप प्रजापति समेत अन्य उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment