पलामू जेल में बंद हेते ने रची थी एमबी ज्वेलर्स में डकैती की साजिश, चार गिरफ्तार

कार्बाइन, पिस्टल और 17 जिंदा कारतूस बरामद, एसएसपी ने किया मामले का खुलासा

जमशेदपुर : बीते 24 मई की दोपहर सोनारी थाना अंतर्गत एरोड्रम चौक के पास स्थित एमबी ज्वेलर्स में हथियारबंद 3 अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था। यह घटना उस वक्त घटी थी, जिसके ठीक एक दिन बाद लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जमशेदपुर संसदीय सीट पर मतदान होना था। इस घटना को पुलिस के लिए चुनौती भी माना जा रहा था। जिसे स्वीकार करते हुए पुलिस ने इसे अंजाम तक पहुंचाया। वहीं घटना के बाद एसपी सिटी के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन भी किया गया था। जिसमें शामिल पुलिसकर्मियों ने अनुसंधान के क्रम में घटना को कारित करने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है। जिसमें पलामू जिले के चैनपुर निवासी ऋषि राज उर्फ मिट्ठू सोनी, गोविंदा पासवान, राहुल शर्मा और अभिषेक गुप्ता शामिल है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर नगद 50 हजार रुपए, 431.73 ग्राम गला हुआ सोना, घटना में प्रयुक्त एक देसी कार्बाइन, दो मैगजीन, तीन पिस्टल, 17 जिंदा कारतूस, सोना गलाने का उपकरण और बाइक भी बरामद किया है। मामले का खुलासा सोमवार पुलिस ऑफिस में एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेसवार्ता कर किया। मौके पर एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत और डीएसपी टू निरंजन तिवारी भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एसएसपी ने बताया कि घटना के बाद एसपी सिटी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। जिसमें डीएसपी वन और डीएसपी टू के अलावा थाना प्रभारी भी शामिल थे। वहीं तकनीकी सहायता से आरोपियों की पहचान कर चारों आरोपी को गिरफ्तार किया गया। सभी का पुराना आपराधिक इतिहास भी है। पूर्व में सभी कई मामलों में जेल भी जा चुके हैं। इनके द्वारा गढ़वा, लातेहार और औरंगाबाद समेत अन्य जगहों पर पूर्व में भी डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपी रांची में दो लॉज में ठहरे थे। जहां से घटना से दो दिनों पहले 22 मई को आकर रेकी भी की थी। वहीं 24 मई घटना के दिन एक आरोपी बस से सोनारी मरीन ड्राइव साईं मंदिर के पास पहुंचा। जबकि दो आरोपी बाइक से शहर पहुंचे। जिसके बाद तीनों बाइक पर सवार होकर सीधे एमबी ज्वेलर्स पहुंचे और 8 मिनट के अंदर घटना को अंजाम देकर कागलनगर मेन रोड के रास्ते एक्सटेंशन रोड नंबर 7 होकर डोबो पुल के पास पहुंचे। जहां एक आरोपी बाइक से झोला लेकर उतर गया। जिसमें हथियार और गहने रखे हुए थे। दो आरोपी बाइक से रांची निकल गए। वहीं तीसरा आरोपी वापस बस से रांची पहुंचा। जिसके बाद सभी वहां से पलामू चले गए।

वहीं सूत्रों से पता चला है कि कुछ माह पहले सभी अपराधी पलामू जेल में बंद थे। जहां इनकी मुलाकात सोनारी निर्मल नगर निवासी अपराधी विकास सिंह उर्फ हेते से हुई। जो आज कल उसी जेल में बंद हैं। इसके बाद जेल में ही एमबी ज्वेलर्स में डकैती की योजना भी बनी। वहीं गिरफ्तार आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद वर्ष 2023 में गणेश पूजा के समय एमबी ज्वेलर्स के पास पहुंचे थे। मगर उस समय भीड़ भाड़ होने के कारण ये घटना को अंजाम न दे पाए। जिसके बाद 24 मई को इन्होंने घटना को अंजाम दे दिया। इस दौरान आरोपियों को भागने के लिए हेते के भाई बंटी ने रास्ते की पहचान करवाई थी। इस मामले में अब भी दो आरोपी फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी भी कर रही है। फिलहाल सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Related posts