जमशेदपुर : बीते 8-9 जून की रात्रि मानगो थाना अंतर्गत जवाहर नगर रोड नंबर 14 निवासी नजमुन निशा के घर में अज्ञात द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने महिला के बयान पर थाने में मामला दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में 24 घंटे के अंदर कपाली डैमडुबी अंसार नगर निवासी आरोपी शेख मो. अनवर उर्फ मो. अनवर हुसैन को गिरफ्तार किया। साथ ही उसकी निशानदेही पर चुराया हुआ तीन मोबाइल, एक जोड़ा चांदी का पायल, एक चांदी की अंगूठी, लेडिज पर्स समेत नगद 850 रुपए भी बरामद किया गया। मामले का खुलासा सोमवार पुलिस ऑफिस में डीएसपी वन भोला प्रसाद सिंह ने प्रेसवार्ता कर किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि चोरी की घटना घटित होने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था। जिसमें शामिल पुलिसकर्मियों ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी आरोपी गांजा के नशे का आदी है और अपनी इसी जरुरत को पूरा करने के लिए वह चोरी करता था। टीम में थाना प्रभारी निरंजन कुमार, एसआई विवेक कुमार पंडित व महेंद्र कुमार, एएसआई फोरमेसियुस कुजुर, आरक्षी 973 वसीम खान और 2599 बिरेंद्र नाथ महतो समेत सशस्त्र पुलिस बल मौजूद थी।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...