चोरी की घटना के उद्भेदन में पुलिस को मिली सफलता,चोर गिरफ्तार, चुराए गए सभी सामान सकुशल बरामद

 

मो. ओबैदुल्लाह शम्सी

गिरिडीह:- विगत 13 अगस्त को दिन-दहाड़े हुई चोरी की वारदात का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने चोरी में शामिल सभी चोर और चुराए गए सभी सामानों की सकुशल बरामदगी करने में सफलता पाई है। बताते चलें कि विगत 13 अगस्त को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड़ स्थित लखेंद्र सिंह के सीसीएल क्वाटर में ताला बंद घर के पीछे के दरवाज़े को तोड़कर घर के अंदर घुस,घर में रखे अलमीरा को तोड़कर उसमें रखे जेवर,नगद रुपए एवं टेबल पर रखे लैपटॉप, मोबाइल एवं पूजा करने का बर्तन तथा मूर्ति को चोरी किए जाने की अज्ञात के विरुद्ध कांड अंकित कराया गया था।

जिसके आलोक में जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गिरिडीह के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी श्याम कुमार महतो अन्य पुलिस पदाधिकारियों एवं बल के साथ अपराधियों के विरूद्ध सघन छापामारी अभियान चलाकर घटना में शामिल कुल 2 अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं 2 विधि विरुद्ध किशोरों को निरुद्ध किया गया तथा चोरी का सामान खरीदने वाले 3 व्यक्तियों को पकड़ा गया जिनके पास से चोरी किए गए मोबाइल,जेवर, लैपटॉप एवं पूजा घर से पूजा करने का बर्तन मूर्ति आदि बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में बजरंगी दास उम्र लगभग 19 वर्ष पिता मदन दास, बादल कुमार भूंईयां उम्र लगभग 19 वर्ष पिता चमरु भुंईयां दोनों साकिन जोरबाद, थाना पचम्बा। तीसरा दीपक ठठेरा उम्र लगभग 27 वर्ष,पिता स्वर्गीय बुद्धु ठठेरा,साकिन महादेव तालाब,थाना नगर। चौथा दीपू साव उम्र लगभग 24 वर्ष पिता खेलो साव साकिन 20 नम्बर कोलडीहा,थाना मुफस्सिल सभी जिला गिरिडीह। पांचवा प्रदीप स्वर्णकार उम्र लगभग 49 वर्ष पिता स्वर्गीय संतोष स्वर्णकार वर्तमान पता बड़ा चौक गिरिडीह,स्थाई पता ग्राम पलसपाई,थाना दासपुर जिला मिदनापुर (पश्चिम बंगाल)

जब्त सामानों की विवरणी

1. मोबाइल ओप्पो रेनो 6-प्रो
2. एचपी कंपनी का लैपटॉप
3. दो जोड़ा कंगन चांदी का
4. पांच किया (सिंदुर डब्बा)
5. एक जोड़ा पायल
6. एक जोड़ा बिछिया
7. पीतल का सात मूर्ति
8. पूजा करने का बर्तन

छापामारी दल के सदस्य

1.श्याम कुमार महतो पु०नि० सह थाना प्रभारी मुफस्सिल थाना गिरिडीह
2.पु०अ०नि० संजय कुमार मुफस्सिल थाना गिरिडीह
3. पु०अ०नि० दिपेश कुमार मुफस्सिल थाना गिरिडीह
4. हव० मुस्तकीम अंसारी 5. आ० 294 नित्यानंद भोक्ता
6.आ०1298 आदित्य कुमार
7. आ० 537 सत्येन्द्र कुमार गोप

Related posts

Leave a Comment