टंडवा : स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय मे सोमवार की रात अज्ञात बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस घटना में प्रखंड कार्यालय में लगे दो प्रिंटर व कंप्यूटर उपकरण समेत हजारों रुपए मूल्य के संपत्ति की चोरी कर फरार हो गये। इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव ने टंडवा थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। टंडवा पुलिस को दिए सूचना में बीडीओ श्री उरांव ने कहा है कि 25 अगस्त की रात्रि को चोरों ने ताला तोड़कर कार्यालय में लगाए गए एचपी कंपनी का एक प्रिंटर तथा कैनन कंपनी का एक प्रिंटर के अलावा एक हेलमेट की चोरी कर लिया। वहीं दूसरी ओर टंडवा में चोरी की घटना घटित होने से आम लोगों में खौफ बनी है ।