पलामू पुलिस ने पेट्रोल पंप लूट की योजना बना रहे पांच डकैतों को किया गिरफ्तार

 

मेदिनीनगर: छतरपुर थाना की पुलिस ने 5 डकैतों को जपला छतरपुर मुख्य मार्ग के पास पेट्रोल पंप लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी पलामू पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन ने दी। वे रविवार को अपने कॉन्फ्रेंस हॉल में संवाददाताओं से बातचीत कर रही थी। उन्होंने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि छतरपुर थाना के मदनपुर स्थित जपला छतरपुर मुख्य मार्ग पर हथियार के साथ 8-10 अपराधी जमा होकर पेट्रोल पंप लूटने व डकैती करने की योजना बना रहे हैं।उन्होंने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन करने का निर्देश दिया। छापेमारी दल संबंधित स्थल पर पहुंचा तो देखा कि 8-10 की संख्या में लोग सुनसान जगह पर बैठे हुए हैं। पुलिस बाल को आते देख सभी भागने लगे। पुलिस बल ने पांच लोगों को पकड़ लिया। अन्य पांच भागने में सफल रहे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पांचों अपराधकर्मियों के पास से 7.65 एमएम का एक पिस्टल, दो जिंदा गोली, एक देसी कट्टा, देसी कट्टा का 8 एमएम का दो जिंदा गोली, दो छूरा, दो मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल फोन व 54 ग्राम सोना का ज्वेलरी सहित खाता-बही जप्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए अपराधकर्मियों की निशानदेही पर 5 सितंबर को अशोक कुमार सोनी के पास से लूटे गए 54 ग्राम सोना, खाता-बही व कांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व हथियार को जप्त किया गया है।कहा कि इस मामले में हरिहरगंज थाना क्षेत्र के अरुआ खुर्द निवासी कन्हाई राम का पुत्र 19‌ वर्षीय राकेश कुमार, बिहार के औरंगाबाद जिला के कुटुंबा थाना स्थित छोटकी सिमरी गांव के सत्यनारायण पासवान का 21 वर्षीय पुत्र पंकज पासवान, नबीनगर थाना के दास मोहल्ला गांव के गुप्ता प्रसाद सोनी का 22 वर्षीय पुत्र विशाल सोनी उर्फ गोलू सोनी, नवीनगर थाना के ही बस मोहल्ला गांव का उपेंद्र कुमार सोनी का 24 वर्षीय पुत्र विकाश सोनी व कुटुंबा थाना के छोटकी सिमरी गांव के शिवनारायण पासवान का 21 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के नाम शामिल है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छतरपुर थाना कांड संख्या 166/2024, दिनांक 21/09/2024 धारा 111 (2) (b) (4)/310 (4) (5) बीएनएस 2023 व 25(1-b)a/25 (6)/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। छापामारी दल में नौशाद आलम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, छतरपुर, द्वारिका राम अंचल निरीक्षक, छत्तरपुर अंचल, पुअनि प्रशांत प्रसाद थाना प्रभारी छत्तरपुर थाना, पुअनि राहुल कुमार छत्तरपुर थाना, पुअनि सुशील उरांव छत्तरपुर थाना, पुअनि निर्मल कुमार सिंह छत्तरपुर थाना, सअनि राजीव कुमार छत्तरपुर थाना, सअनि संजय कुमार सिंह छत्तरपुर थाना, राम नारायण विश्वकर्मा तकनीकी शाखा सहित छतरपुर थाना के पुलिस बल शामिल थे।

Related posts