घर के बाहर खड़े बोलेरो पिकप उड़ा ले गए चोर 

 

वाहन में 40 काह टमाटर व अन्य सामग्री लौड था

बड़कागांव : बड़कागांव थाना क्षेत्र के तलशवार में गत रात्री घर के बाहर खड़े बोलोरो पिकअप चोर उड़ा ले गए . वाहन मालिक नारायण महतो थाना में आवेदन देते हुए कहा कि शनिवार की रात अपने निवास स्थान के बाहर अपना महिंद्रा बोलेरो ( जे एच 0 2 बीएफ 8982 ) खड़ा कर रखा था . जिसमें 40 केरट टमाटर दो बोरा प्याज, दो बोरा कुरथी डिजिटल कांटा और हिसाब किताब का कॉपी गाड़ी में रखा हुआ था. सुबह 5:00 बजे जब मैं अपने घर से बाहर निकाला, तो देखा कि गाड़ी नहीं है. अपने स्तर से गाड़ी मालिक ने काफी खोजबीन की. परंतु गाड़ी का कोई अता-पता नहीं चला.गाड़ी मालिक नारायण महतो ने बताया कि इस गाड़ी से हमारा परिवार का जीविका उपार्जन हो रहा था.

Related posts

Leave a Comment