एक दर्जन आरोपियों को किया गिरफ्तार, सामान बरामद
जमशेदपुर : बीते 12 व 13 जनवरी की रात्रि सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत कमसा स्टील प्रा. लि. कम्पनी में अज्ञात चोरों द्वारा लगभग 8 लाख रुपए के 15 पीस मोटर पम्प चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए सरायकेला एसपी मुकेश लुणायत के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया था। जिसके बाद गठित पुलिस दल द्वारा छापेमारी के दौरान कांड में शामिल चोरों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही इनकी निशानदेही पर चोरी गए 15 मोटर पम्प को कटे हुए अवस्था में आदित्यपुर थाना अंतर्गत श्रीडुंगरी स्थित स्क्रैप टाल से बरामद भी कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में गिरफ्तार आरोपियों में अप्राथमिकी अभियुक्त सूरज बोदरा, तिरुप बारला उर्फ गोमया बारला और बिट्टू बारला शामिल हैं। इनकी निशानदेही पर टाल से कटा हुआ 15 मोटर पम्प, 150 किलो लोहे का बीम एंगल व प्लेट्स और एक जंग लगा हुआ मोटर शामिल हैं। मामले का खुलासा आदित्यपुर थाना परिसर में गुरुवार प्रेसवार्ता के दौरान थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने किया। वार्ता के दौरान अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान थाना प्रभारी ने बताया कि इसी तरह विगत 31 जुलाई 2024 को आदित्यपुर थाना अंतर्गत लॉजिस्टिक प्लांट नंबर एनएस- 116 (पी) में लगभग 86000 मूल्य के लोहे का बीम एंगल समेत अन्य सामानों की चोरी हुई थी। इस संबंध में मामला दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में आरोपी मनोज मोदी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। साथ ही सामानों की बरामदगी भी हुई है। जिसमें सूरज बोदरा, तिरुप बारला और बिट्टू भी शामिल हैं। जबकि विगत 25 सितंबर 2024 को आदित्यपुर स्थित प्रिफेब्स बिहार प्रा.लि. कम्पनी में मोटर पम्प के अलावा अन्य सामानों की चोरी हुई थी। जिसके तहत थाने में मामला दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में सूरज बोदरा, तुरुप बारला और बिट्टू बारला को इसमें संलिप्तता पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया। साथ ही सामान भी बरामद किया गया। इसके अलावा थाना क्षेत्र में और भी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गठित पुलिस दल में एसडीपीओ समीर सवैया, थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, एसआई रविकांत पराशर, चंचल कुमार, अनिता सोरेन व संतोष कुमार सेन, एएसआई राजीव कुमार व आनंद एक्का,
आरक्षी 372 नितीश कुमार पाण्डेय और आरक्षी 945 राघवेन्द्र कुमार सिंह शामिल थे।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम एवं पता :-
1. स्क्रैप टाल संचालक नंदकिशोर भारती, मांझी टोला नियर हरि मंदिर, आदित्यपुर
2. सुकरू मुखी, बगान पाड़ा नियर बेसिक स्कूल गम्हरिया, आदित्यपुर
3. शेरू मुखी उर्फ आर्यन, बगान पाड़ा नियर बेसिक स्कूल गम्हरिया, आदित्यपुर
4. सुमित मुखी, बगान पाड़ा नियर बेसिक स्कूल गम्हरिया, आदित्यपुर
5. आकाश सिंह, बगान पाड़ा नियर बेसिक स्कूल गम्हरिया, आदित्यपुर
6. विकास यादव, बगान पाड़ा नियर बेसिक स्कूल गम्हरिया, आदित्यपुर
7. संजय राम, बगान पाड़ा नियर बेसिक स्कूल गम्हरिया, आदित्यपुर
8. अनंतो प्रधान, रायबासा दुग्धा बड़ा गम्हरिया, थाना गम्हरिया
9. मनोज मोदी, धातकीडीह नियर हरि मंदिर सरायकेला, वर्तमान में बास्को नगर नीचे बस्ती नीयर जूडिया तलाब बास्को नगर आदित्यपुर
10. सूरज बोदरा, शिवनारायणपुर, आदित्यपुर
11. तिरुप बारला उर्फ गोमया बारला, पोटका बुरुडीह थाना सरायकेला
12. बिट्टू बारला, शिवनारायणपुर, आदित्यपुर