परसुडीह चंद्रावती अपार्टमेंट के फ्लैट में चोरों ने दिया घटना को अंजाम

 

15 से 20 लाख के गहने समेत नगद 50 हजार की हुई चोरी, पुलिस कर रही जांच

जमशेदपुर : बीते कुछ दिनों से शहर और इसके आस-पास के अपार्टमेंट को चोर लगातार अपना निशाना बना रहे हैं। इसी क्रम में बीती रात्रि एक बार फिर से परसुडीह थाना अंतर्गत कीताडीह चंद्रावती अपार्टमेंट के फ्लैट में अज्ञात के द्वारा चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। मामले में बताया जा रहा है कि इमामबाड़ा के पास स्थित इस अपार्टमेंट के एक फ्लैट का ताला काटकर चोरों ने लगभग 15 से 20 लाख रुपए के गहने समेत नगद 50 हजार रुपए की चोरी कर ली है। जिसके बाद मकान मालिक समीम खान ने संबंधित थाने को घटना की जानकारी दी। वहीं सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच भी की। साथ ही पुलिस ने चोरों का पता लगाने के लिए घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला। मामले में भुक्तभोगी समीम खान ने बताया कि वे पत्नी के साथ अपनी राशन की दुकान में गए थे। इसी बीच चोर कटर से दरवाजे का ताला काटकर अंदर घुसे। जिसके बाद घर के कमरे में मौजूद दो अलमारी को तोड़कर चोर गहने और नगद लेकर फरार हो गए। जबकि जाते जाते चोर हड़बड़ी में अपना कटर और पेचकस पलंग पर रखकर ले जाना ही भुल गए। जब हम दुकान से वापस घर पहुंचे तो देखा कि दरवाजे का ताला कटा हुआ है और फ्लैट के अंदर कमरे में सामान बिखरा पड़ा है। जिसपर हमने पुलिस को इसकी सूचना दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related posts

Leave a Comment