भुक्तभोगी महिला को बार बार दौड़ाया जा रहा है थाने, अब तक नहीं हुआ मामला दर्ज
जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना अंतर्गत भुइंयाडीह ग्वाला बस्ती रोड नंबर 1 लाइन नंबर 20 कलेक्टर पांडे के घर किराएदार महिला संजू पासवान के कमरे से बीते 23 जनवरी की सुबह 5 से रात्रि 9 बजे के बीच गहनों समेत नगद की चोरी हो गई। जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत थाने में जाकर की। मगर अब तक कोई कारवाई नहीं हुई है। वहीं मामले में भुक्तभोगी महिला संजू पासवान ने बताया कि वह साकची आमबगान मैदान के पास चाय की दुकान चलाती है। घटना के दिन 23 जनवरी को वह सुबह 5 बजे घर से अपनी दुकान पर आ गई। वहीं रात्रि 9 बजे जब वह दुकान बंद कर घर पहुंची तो देखा कि दरवाजे का ताला टुटा हुआ है। वहीं अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। जिससे उन्हें समझ आ गया कि उनके कमरे में चोरी हुई है। जांच करने पर पता चला कि गहने और नगद के साथ-साथ जरुरी कागजातों की भी चोरी हो गई है। जिसके बाद उन्होंने तुरंत थाने जाकर मामले की मौखिक रूप से जानकारी दी। जबकि अगले दिन 24 जनवरी को उन्होंने मामले की लिखित शिकायत भी की। उसी दिन पुलिस रात्रि 8 से 9 बजे के बीच उनके घर पहुंची और मामले की जांच की। साथ ही घटनास्थल की फोटोग्राफी भी पुलिस ने की। वहीं महिला ने बताया कि उनके कमरे से नगद 8000 रुपए के अलावा सोने का दो जोड़ा झुमका, गला का एक प्लेन और डिजाइन वाला सोने का चेन, 5 सोने की अंगुठी, सोने का मांग टीका, चांदी का चेन व दो लॉकेट समेत घर के कागजात और एलआईसी की रसीद भी चुरा ली गई है। जिसका आरोप महिला ने मकान मालिक कलेक्टर पांडे, उसके बेटों और परिवार के महिला सदस्यों पर लगाया है। महिला का कहना है कि तीन-चार सालों से वह उनके यहां किराए पर रह रही है। बीते साल राखी पूर्णिया में मुझे सभी ने गहने पहने हुए देखा था। जिसके बाद साजिश के तहत एक माह पहले मेरे कमरे का बड़ा ताला हटवाकर छोटा ताला लगाने के लिए कहा गया। जिसके बाद 23 जनवरी को मकान मालिक और परिवार के सदस्यों ने मेरे कमरे में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। ऐसा इसलिए कि मेरे अगल बगल के कमरे में वहां और भी भाड़ेदार रहते हैं और बाहर से आकर वहां चोरी करना असंभव है। और तो और जब मैंने थाने में मकान मालिक और परिवार के सदस्यों का नाम दिया तो उनका बेटा मुझे बुरे परिणाम भुगतने की धमकी देने लगा। वहीं महिला ने कहा कि अब तक मैं तीन से चार बार थाने भी जा चुकी हूं और शुक्रवार भी थाने गई थी। मगर पुलिस कार्रवाई करने के बजाय मुझे तरह तरह का बहाना बनाकर लौटा दे रही है। घटना के 15 दिन बीते चुके हैं। बावजूद इसके पुलिस ने मामला तक दर्ज नहीं किया है। घटना के बाद से भुक्तभोगी महिला अपने मां के बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी स्थित घर में रह रही है।