जमशेदपुर : बीते दिनों उलीडीह ओपी अंतर्गत संकोसाई रोड नंबर 4 खड़िया बस्ती निवासी रजनीश सिंह के घर में चोरी हो गई। घटना के समय वे परिवार संग शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांव गए हुए थे। जहां से मंगलवार की सुबह जब वे घर लौटे तो उन्हें चोरी होने का पता चला। इस दौरान जांच करने पर पता चला है घर से नगद 80 हजार रुपए के अलावा 2.50 लाख रुपए के गहनों पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी संबंधित थाने को दी। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच भी की।मामले में रजनीश ने बताया कि वे अपने परिवार समेत बाहर गए थे। मंगलवार को घर लौटे। इस दौरान दरवाजा खोलने पर वह नहीं खुला। जिसपर उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया और अंदर जाने पर वहां का नजारा देखकर दंग रह गए। उन्होंने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। चोरों ने पीछे की खिड़की तोड़कर घटना को अंजाम दिया है। साथ ही अलमीरा तोड़कर नकद समेत गहनों की चोरी कर ली गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।