मेदिनीनगर: एनएच 75 के ब्रहमोरिया-लादी गांव स्थित अपना ढाबा में चोरों ने दीवार काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। जहां चोरी की घटना में लगभग लगभग 60 हजार रुपए मूल्य की सामग्री व कैश लगभग 5800/ रुपए चोर ले भागे। यहां इंजीनियरिंग वर्क व गाड़ी वाशिंग का कार्य किया जाता है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में बढ़े हिरोंचियों के द्वारा लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस इस पर रोक लगाने में असफल साबित हो रही है। इधर पीड़ित अजय विश्वकर्मा के द्वारा घटना की जानकारी नावा बाजार थाना को मोबाईल पर दे दी गई है। जानकारी के अनुसार अजय विश्वकर्मा के द्वारा एनएच 75 स्थित ब्रहमोरिया-लादी गांव में अपना ढाबा नाम से एक लाइन होटल संचालन किया जाता है। जहां इंजीनियरिंग वर्क्स व गाड़ी वाशिंग का भी काम होता है। बताया कि सोमवार को वह दुकान को बंद कर घर गए थे। बुधवार की दोपहर जब वे लौटे तो दुकान की स्थिति को देखकर वे हतप्रभ हो गए। उसने देखा कि दीवार की पिछले हिस्से को काटकर रखें नगद सहित बैटरी, ब्रेकर, दो ग्रेडिंग मशीन, फ्रिज में रखे ठंडा आदि लें भागे। चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए दो दीवारों को काटी गई है। पहले दीवार में लगे ग्रिल को कबाड़ कर अंदर प्रवेश कर गए। जहां से आसानी पूर्वक दूसरी दीवार को काटकर दुकान में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित अजय विश्वकर्मा ने बताया कि दुकान के आसपास प्राय हिरोंचियों का आना-जाना लगा रहता है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि इन दिनों क्षेत्र में हीरांचीयों की संख्या काफी बढ़ गई है। इनके द्वारा लगातार क्षेत्र में छोटी-मोटी घटना को अंजाम दिया जा रहा है। क्षेत्र में कई ड्रग सप्लायर भी हैं जो पूरे दिन क्षेत्र में भ्रमण कर आपूर्ति करने का काम करते हैं। पुलिस के द्वारा अगर समय रहते इस पर रोक नहीं लगाई गई तो कभी भी बड़ी घटना को भी इनके द्वारा अंजाम दिया जा सकता है। गांजा, हीरोइन, कफ सिरप आदि की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। समाचार लिखे जाने तक चोरी की घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन नहीं पहुंची है।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...