मेदिनीनगर: सतबरवा थाना क्षेत्र के दुबियाखांड में बीती रात अविनाश कुमार साव के किराना दुकान में अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़ कर दुकान ने रखे लगभग एक लाख रुपए के सामान की चोरी कर फरार हो गए। भुक्तभोगी अविनाश साव ने बताया कि वे प्रतिदिन की तरह वह अपना दुकान बंद कर रात्रि में घर चले गये थे। रविवार की सुबह किसी व्यक्ति ने उन्हें मोबाईल पर दुकान में चोरी होने की जानकारी दी।भुक्तभोगी जब अपने दुकान पहुंचे तो पाया कि दुकान का शटर टूटा हुआ है। और दुकान से कई सामान गायब हैं। उन्होंने बताया कि चावल 10 बोरा, सरसो तेल 32 केजी, रिफाईन , जीरा मरीच, चीनी समेत कई कीमती सामान चोर लेकर भाग गये। चोर जाते समय दुकान में रखे फ्रीज को भी क्षतिग्रस्त कर दुकान से कुछ दूरी पर फेंक दिया।चोरी की घटना के बाद भुक्तभोगी ने चोरी की घटना से संबंधित जानकारी सतबरवा थाना की पुलिस को दी।जानकारी मिलते ही सतबरवा के एएसआई सुबोध कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर भुक्तभोगी से चोरी की घटना की जानकारी ली।इस संबंध में सतबरवा थाना प्रभारी अंचित कुमार ने कहा कि अभी तक भुक्तभोगी के द्वारा मामला दर्ज करने के लिए आवेदन नहीं दिया गया है। हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।थाना प्रभारी ने कहा कि चोरी की घटना में शामिल चोर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...