गोविंदपुर पुलिस ने छिनतई के दो आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, गलाया हुआ सोना और बाइक बरामद 

जमशेदपुर : बीते 20 जून को गोविंदपुर थाना अंतर्गत घोड़ाबांधा में बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दो आरोपियों ने टेल्को खड़ंगाझार से पूजा कर स्कूटी से घर लौट रही वृद्ध महिला के गले से सोने के दो तोले का चेन झपट्टा मारकर छिनने के बाद फरार हो गए थे। वहीं घटना के बाद महिला ने इसकी शिकायत थाने में की थी। जिसके बाद पुलिस ने मामला भी दर्ज किया था। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन भी किया गया था। गठित पुलिस टीम ने अनुसंधान के क्रम में बिरसानगर जोन नंबर 5 निवासी आरोपी रोहित मुर्मू को घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल के साथ उसके घर के पास से गिरफ्तार किया। वहीं पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए घटना में शामिल अपने साथी का नाम भी बताया। साथ ही उसने छिनतई किए हुए चेन को टेल्को आजाद मार्केट स्थित एसएल ज्वेलर्स नामक दुकान में बेचने की बात भी कही। जिसके बाद पुलिस ने उक्त दुकान में छापेमारी कर 19.5 ग्राम गलाया हुआ सोना भी बरामद किया। इस दौरान टेल्को कॉलोनी का रहने वाला दुकानदार विकास कुमार उर्फ मंटू ने बताया कि उसने आरोपियों से 83500 रुपए में चेन खरीदी थी। जिसके बाद छिनतई का सामान खरीदने के आरोप में उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपी पर पूर्व से मामले भी दर्ज है। फिलहाल दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले का खुलासा सोमवार पुलिस ऑफिस में एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत ने प्रेसवार्ता कर किया। मौके पर डीडीसी सिटी सुधीर कुमार भी मौजूद थे। पुलिस टीम में थाना प्रभारी प्रकाश कुमार, एसआई चंद्रशेखर पिंगवा व महेश कुमार और अनुसंधानकर्ता एसआई सर्वजीत कुमार समेत सशस्त्र पुलिस बल शामिल थी।

Related posts