अंतरराज्यीय लूट गिरोह का सरगना जल्ला फिरोज ओडीशा से गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद 

 

जमशेदपुर : बीते 6 मई को पोटका थाना अंतर्गत हाता चौक स्थित एचपी पेट्रोल पंप पर बाइक सवार हथियारबंद तीन अपराधियों ने कर्मचारी से 25 हजार रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय लूट गिरोह के सरगना कपाली रहमतनगर डांगोडीह निवासी शातिर अपराधी फिरोज अंसारी उर्फ जल्ला फिरोज को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। मामले का खुलासा रविवार पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी किशोर कौशल ने किया। मौके पर मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत और पोटका थाना प्रभारी मनोज कुमार मुर्मू समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी ने स्वीकार किया है कि इस वारदात को उसने अपने दो साथियों शारीक शाह और अफजल अंसारी के साथ मिलकर अंजाम दिया था। उन्होंने कहा कि अफजाल अंसारी को ओडीशा रायरंगपुर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अफजल को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। ताकि गिरोह से जुड़ी और जानकारी सामने आ सके।जल्ला फिरोज पर झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडीशा में लूटपाट से जुड़े कुल आठ मामले भी दर्ज हैं। वह सरायकेला और पूर्वी सिंहभूम जिले के अलावा कई राज्यों में सक्रिय रहकर लूट की घटनाओं को अंजाम देता रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है और इससे अंतरराज्यीय गिरोह के नेटवर्क को कमजोर करने में मदद भी मिलेगी। जबकि पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के छापेमारी भी कर रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Related posts

Leave a Comment