जमशेदपुर : बीती रात्रि शहर के तीन सरकारी शराब दुकानों को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। इस दौरान चोरों ने नकदी समेत महंगी शराब की बोतलों पर हाथ साफ कर दिया। साथ ही चोर अपने साथ सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए। वहीं सोमवार की सुबह इसकी जानकारी तब हुई जब कर्मी दुकान खोलने पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना उत्पाद विभाग के साथ साथ संबंधित थाने को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच भी की। मामले में बताया जा रहा है कि चोरों ने सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुइयांडीह के सरकारी शराब दुकान, बिरसानगर थाना अंतर्गत हुरलुंग और गोविंदपुर थाना अंतर्गत जोजोबेड़ा स्थित शराब दुकान को अपना निशाना बनाया है। वहीं सूचना पाकर विभाग के पदाधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे और चोरी हुए शराब के आकलन करने में जुट गए। मामले में बताया जा रहा है कि चोर दुकान में लगे ताले को काटकर अंदर घुसे। इस दौरान चोरों ने 31 दिसंबर को हुई शराब बिक्री नकद समेत कई महंगी शराब की चोरी कर चलते बने। संभवतः तीनों दुकान से 5 से 6 लाख रुपए नकद के अलावा शराब की चोरी हुई है। हालांकि विभाग इसका आंकलन करने में जुटा हुआ है कि दुकान से कितने की चोरी हुई है।
सरकारी शराब दुकानों में लाखों की चोरी, नकद समेत महंगी शराब ले उड़े चोर
