जमशेदपुर : बीते 26 जनवरी की दोपहर लगभग 2.30 से 3.30 बजे के बीच बिरसानगर थाना अंतर्गत जोन नंबर 4 रोड नंबर 6 (ए) गौतम सिंह राय के घर से 7 लाख रुपए के गहनों की चोरी हो गई थी। जिसके बाद भुक्तिभोगी ने मामले की लिखित शिकायत थाने में जाकर दी। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच भी की। साथ ही शिकायत पर थाने में मामला भी दर्ज किया। जिसपर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर मामले के उद्भेदन के लिए एक पुलिस टीम का गठन भी किया। वहीं गठित पुलिस टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने गुप्तचरों और क्षेत्र के पुराने चोरों से पूछताछ करने के बाद छापेमारी कर नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया। साथ ही उसकी निशानदेही पर चुराए हुए गहनों को भी बरामद कर लिया। मामले का खुलासा रविवार बिरसानगर थाने में एएसपी सुमित अग्रवाल ने प्रेसवार्ता के दौरान किया। मौके पर थाना प्रभारी विवेक कुमार माथुरी समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एएसपी ने बताया कि घटना के दिन पूरा परिवार विवाह समारोह में गया हुआ था। जिसका फायदा उठाकर नाबालिग घर में घुसा और अलमारी से गहने चुराकर फरार हो गया। बरामद गहनों में सोने का हार सेट, चेन, अंगुठी, मांगटीका, कंगन, जुमका बड़ा व छोटा, सोने का तार वाला शाखापोला, सोने का लॉकेट लगा मंगलसूत्र, सोना का लॉकेट, सोने का कान का पासा, सोने का नाक का, सोने का परत चढ़ा छोटा कढ़ा, चांदी का ब्रेसलेट, चांदी का कंगन, चांदी का कमरबंद, चांदी की पायल, चांदी का फूल और सफेद मोती का माला था। फिलहाल पुलिस ने नाबालिग को रिमांड होम भेज दिया है। टीम में थाना प्रभारी के अलावा एसआई अभय कुमार सिंह, नकुल शर्मा, एएसआई रमेश महतो व लक्ष्मी प्रसाद, आरक्षी 1603 राजेश कुमार और हवलदार फरेन्द्र कुमार शामिल थे।
Related posts
-
सरयू राय का सवाल तुष्टिकरण को ध्रुवीकरण से काउंटर करना कैसे गलत हो सकता है?
बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान – सरयू राय बोले अगर आजादनगर में 75 बूथ... -
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया तूफानी प्रचार, लोगों से की एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन में आजसू पार्टी के... -
सहिस की पत्नी और बेटे ने संभाली प्रचार प्रसार की कमान
लोगों से मिलकर ले रही जीत का आशीर्वाद, बोली अब होगा क्षेत्र का समुचित विकास...