बर्मामाइंस चोरी मामले में पुलिस ने नाबालिग समेत चार को किया गिरफ्तार, 300 ग्राम सोना बरामद

जमशेदपुर : बीते 19 फरवरी को बर्मामाइंस थाना अंतर्गत पुआल टाल स्थित सत्येंद्र सिंह के घर के दरवाजे की कुंडी काटने के बाद अलमारी को तोड़कर अज्ञात के द्वारा सोने और चांदी के गहनों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। वहीं घटना के बाद भुक्तभोगी के बयान पर थाने में मामला दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में पुलिस टीम ने बर्मामाइंस जयप्रकाश आश्रम निवासी राज माझी उर्फ ढुमकू और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। जिनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पेचकस और रड भी बरामद किया। वहीं थाने में पूछताछ करने पर दोनों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए चोरी का माल सोनार को बेचने की बात भी कही। जिसपर पुलिस ने छापेमारी कर उड़ीसा मयूरभंज झाड़ पोखरिया एकडाली गांव निवासी सोनार श्रीकृष्ण परीदा और बहरागोड़ा कोकमारा के रहने वाले सोनार आशीष पैड़ा को भी गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने दोनों के पास से चोरी का 300 ग्राम सोना भी बरामद किया। जिसमें से 89.060 ग्राम सोना को गला दिया गया था। वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है। फिलहाल पुलिस ने नाबालिक को रिमांड होम और तीनों आरोपी को जेल भेज दिया है। मामले का खुलासा सोमवार पुलिस ऑफिस में एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत ने प्रेसवार्ता कर किया। मौके पर डीएसपी सीसीआर सुधीर कुमार भी मौजूद थे। टीम में थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे, एसआई दुति कृष्ण महतो, संतोष कुमार 2, मुकेश कुमार साव, जफर अली, सुनील कुमार भोक्ता व मनीष कुमार, एएसआई संजय कुमार यादव, आरक्षी 209 विनय पांडे, 1757 शशि शेखर और चालक आरक्षी 145 राजीव कुमार राय शामिल थे।

Related posts