मेदिनीनगर : प्रतिबंध के बावजूद बाजार में धड़ल्ले से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग हो रहा है।अब सरकार के आदेश का भी कोई व्यक्ति गंभीरता से पालन नहीं कर रहा है।अभी का हाल यह है की बाजार के दुकान में सिंगल यूज प्लास्टिक थोक में मात्रा में बिक रहा है।
इसी प्लास्टिक को इन दिनों खुदरा फल-सब्जी,किराना दुकान वालों से लेकर हर कोई धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहा है।आज कोई भी दुकानदार प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक से अछूता नहीं है।किराना दुकान, सब्जी, फल दुकान समेत करीब करीब सभी जगहों पर पॉलिथीन का उपयोग धड़ेले से किया जा रहा है। प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के शुरुआत में नगर निगम की छापेमारी व जुर्माना से दुकानदारों में थोड़ा हड़कंप मचा था।लेकिन कुछ ही दिन में यह छापेमारी भी बंद हो गई और कारोबारी इसे प्रशासन का दिखावा समझ कर फिर से प्लास्टिक की बिक्री करना सुरु कर दिए। मालूम हो कि 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा है।
सरकार ने देश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाया हुआ है। नियम-प्रावधान एवं सजा को लेकर अधिसूचना भी जारी की गई है। इसके बावजूद स्थिति यह है कि जगह-जगह इनकी धडल्ले से बिक्री व उपयोग हो रहा है।वही शादी समारोह में प्लास्टिक के गिलास, चम्मच, कांटे, पॉलीथिन सहित सिंगल यूज प्लास्टिक के तहत आने वाले सभी उत्पाद धडल्ले से काम में लिए जा रहे है।कुछ दिनों पहले ही नगर निगम के द्वारा बाजार क्षेत्र के दुकानदारों को सिंगल यूज पॉलीथिन उपयोग न करने की हिदायत दी गई थी।
नगर निगम के कर्मियों द्वारा कहा गया था कि कोई भी दुकानदार प्लास्टिक का उपयोग ना करें, साथ ही कई दुकानों से प्लास्टिक भी जब्त की गई थी और चालान भी काटे गए थे।लेकिन इसके बाद भी दुकानदार नगरनिगम के बातों का अनदेखा कर आज खुलेआम पॉलीथिन का उपयोग कर रहे हैं।बताते चले की सिंगल यूज प्लास्टिक एक ऐसा प्लास्टिक है, जिसे एक बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे आसानी से नष्ट नहीं किया जा सकता. इससे प्रदूषण बढ़ता है क्योंकि इसे रिसाइकिल नहीं किया जा सकता और न ही इसे जलाकर खत्म किया जा सकता है।इसे जलाने पर निकलने वाली जहरीली रासायनिक गैस पर्यावरण में मिलने से यह इंसानों के साथ-साथ पशुओं के लिए भी घातक है।