जुलाई तक पूरा हो जाएगा थर्ड लाइन का काम – अनिल कुमार मिश्रा, जीएम ने किया निरीक्षण

जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने मंगलवार पश्चिम बंगाल खड़गपुर से आदित्यपुर तक विंडो निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने टाटानगर और आदित्यपुर के यार्ड के साथ साथ थर्ड लाइन के लिए चल रहे कार्यों का जायजा भी लिया। साथ ही उन्होंने आदित्यपुर चांडिल सेक्शन का दौरा भी किया। मौके पर चक्रधरपुर डीआरएम अरुण जे राठौर समेत रेल मंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। वहीं निरीक्षण करने टाटानगर पहुंचने पर जीएम ने बताया कि थर्ड लाइन का कार्य खड़गपुर से सलगाजुड़ी ईस्ट केबिन तक पूरा हो चुका है और अब सलगाजुड़ी वेस्ट से टाटानगर होते हुए आदित्यपुर तक कार्य करना है। जिसके पूरा होने से ट्रेनों का आवागमन सुगम हो जाएगा। जिसमें टाटानगर और आदित्यपुर दोनों यार्ड बेहद ही महत्वपूर्ण है और इनके जीर्णोद्धार का काम भी तेजी से चल रहा है। वहीं जून-जुलाई तक टाटानगर और अप्रैल तक आदित्यपुर यार्ड का काम पूरा होने की संभावना है। जिसके बाद थर्ड लाइन का काम जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा। आगे उन्होंने बताया कि यात्रियों के लिए टाटानगर स्टेशन बेहद महत्वपूर्ण है और इसलिए इसके विकास की ओर फिर से जोर भी दिया जा रहा है। साथ ही इस दिशा में जल्द ही काम शुरू भी हो जाएगा। जिसके लिए कंपनी को काम भी आवंटित किया जा चुका है और आने वाले सप्ताह में कंपनी फाइनल प्रेजेंटेशन भी देगी। जिसके बाद रेलवे बोर्ड को प्रपोजल जमा कर दिया जाएगा। इसी तरह स्टेशन फुट ओवर ब्रिज में दिव्यांगों और वरिष्ठ यात्रियों के लिए रैंप की सुविधा न होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि टाटानगर स्टेशन के आधुनिकीकरण के साथ-साथ इस समस्या को भी दूर कर लिया जाएगा। साथ ही उसमें लिफ्ट और एक्सीलेटर की सुविधा भी रहेगी।

Related posts