गिरिडीह:- पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हरलालो के मुखिया प्रतिनिधि को जान से मारने की धमकी मिली है जिसके विरुद्ध उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए दोषियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
मामले की जानकारी देते हुए मुखिया प्रतिनिधि सुभाष कुमार ने कहा कि उच्च विद्यालय कुम्हरलालो में प्लस टू उच्च विद्यालय भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार बरते जाने की शिकायत मिली थी जिसके बाद वहां जाकर मुंशी एवं अन्य लोगों से बातचीत किया जिसको लेकर वे लोग भड़क गए और अभद्रता पर उतर आए। मैं वहां अकेला गया था। मुंशी और उसके साथियों ने मेरे साथ मारपीट की और मुझे जान से मारने की धमकी दी। कहा कि मेरे साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की गई जिसके कारण मेरे शरीर पर कई जगह चोटें आई हैं।
कहा कि मैंने उक्त मामले से पीरटांड़ थाना प्रभारी को अवगत करवा दिया है साथ ही उनसे इस मामले में पहल करते हुए दोषियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
उन्होंने आगे कहा कि भवन निर्माण में कार्यरत मजदूरों के अधिकारों का भी घोर उलंघन करते हुए उन्हें मात्र 220 रू प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी दिया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि मैं जिला प्रशासन से प्लस टू उच्च विद्यालय भवन के निर्माण में बरती जा रही अनियमितता एवं भ्रष्टाचार की जांच करने की मांग करता हूं।