सोनारी स्क्रैप व्यवसाई फायरिंग मामले में तीन गिरफ्तार, देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस और बाइक बरामद

जमशेदपुर : बीते 19 सितंबर की दोपहर लगभग 2:20 बजे सोनारी थाना अंतर्गत मरार पाड़ा निवासी स्क्रैप व्यवसाई लालजी प्रसाद के घर और बाहर खड़ी कार में फायरिंग के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में सोनारी दोमुहानी निर्मल नगर निवासी अजय गौड़, सीताराम डेरा चंडी नगर निवासी जगरनाथ पुष्टी उर्फ सन्नी और सोनारी न्यू ग्वाला बस्ती का रहने वाला रितेश कुमार सिंह उर्फ झब्बू शामिल है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त देसी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और स्प्लेंडर बाइक संख्या जेएच 05 डीएच – 5027 भी बरामद किया है। मामले का खुलासा रविवार पुलिस ऑफिस में एसएसपी कौशल किशोर ने वार्ता के दौरान पत्रकारों के समक्ष किया। मौके पर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग और डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान मामले में एसएसपी ने बताया कि 16 अगस्त की सुबह सोनारी साईं मंदिर के पास स्क्रैप व्यवसाई लालजी प्रसाद से मॉर्निंग वॉक के दौरान बाइक सवार आरोपियों ने सोने की चेन छीनने की कोशिश की थी।

जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत थाने में जाकर की। जिसपर मामला दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने आरोपी राहुल सिंह मुंडा उर्फ सोनू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था। साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक संख्या जेएच 05 एएफ – 0660 को पुलिस ने बरामद भी किया था। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी सोनू सिंह ने अपराधी अजय गौड़ और पिंटू यादव उर्फ भैंसा का नाम लिया था। वहीं बीते 8 सितंबर को छिनतई मामले से नाम हटवाने के लिए अजय गौड़ ने अपने साथियों के साथ मिलकर स्क्रैप व्यवसाई लालजी प्रसाद के घर पर जाकर उसे धमकाया भी था। मगर उसने मामले की शिकायत दोबारा थाने में जाकर कर दी थी।

जिसके कारण पुनः अपराधी अजय गौड़ ने अपने साथी जगरनाथ पुष्टी और रितेश कुमार सिंह के साथ मिलकर फायरिंग की योजना बनाई। जिसके तहत 19 सितंबर को घटना के समय जगरनाथ पुष्टी बाइक चला रहा था। जबकि पीछे बैठे अपराधी अजय गौड़ ने स्क्रैप व्यवसाई के घर और कार पर फायरिंग की थी। जिसके बाद मामला दर्ज कर गठित पुलिस टीम ने तीनों अपराधी की गिरफ्तारी की है। अपराधी अजय गौड़ पर सोनारी थाने में 6 और कदमा थाने में एक आपराधिक मामला दर्ज है।

जिसमें आर्म्स एक्ट समेत अन्य मामले शामिल है। फिलहाल तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी भी कर रही है। टीम में डीएसपी सीसीआर के अलावा थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद राउत, एसआई पंकज कुमार सिंह, ऋषिकेश कुमार सिंह और रविंद्र राहुल साईं समेत सशस्त्र पुलिस बल शामिल थी।

Related posts