लखनऊ : राज्य सरकार ने बुधवार की सुबह उत्तर प्रदेश में तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के बाद महिला संविदा कर्मियों के बवाल के बाद यूपी-112 के अपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार हटाए गए हैं।
उनकी जगह पर नीरा रावत को अपर पुलिस महानिदेशक यूपी-112 में तैनात किया गया है। इससे पहले वे अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन उप्र की जिम्मेदारी संभाल रही थी। वहीं आनंद कुमार को पुलिस महानिदेशक सहकारिता प्रकोष्ठ उप्र से हटाकर पुलिस महानिदेशक, अपराध शाखा, अपराध अनुसंधान विभाग में नवीन तैनाती मिली है।