रांची : मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राजभवन के पास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। राजभवन के मुख्य गेट पर कड़ी सुरक्षा घेरा बनाया गया है। इस दौरान कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए पुलिस पदाधिकारी के साथ मौजूद है।
सुरक्षा के मद्देनजर राजभवन के गेट पर काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। इससे पूर्व गुरुवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने राजभवन के समीप जाकर सुरक्षा का जायजा लिया था। दोनों अधिकारियों ने वहां तैनात पदाधिकारी को कई निर्देश भी दिए थे।