तिलका मांझी की जयंती मनाई गई 

धनबाद / गोल बिल्डिंग के समीप बाबा तिलका मांझी प्रस्तावित चौक पर बाबा तिलका मांझी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी.

स्मारक समीति के अध्यक्ष बिरेंद्र हांसदा ने कहा कि बाबा तिलका मांझी के बलिदान को पूरा राष्ट्र कृतज्ञता के साथ स्मरण कर रहा है श्री हांसदा ने कहा कि अगली जयंती के पुर्व बाबा तिलका मांझी का आदमकद प्रतिमा लगेगा , श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ बगावत करने वाले प्रथम स्वतंत्रता सेनानी थे.

जिला अध्यक्ष श्रवण राय ने कहा कि बाबा तिलका मांझी अन्याय और शोषण के खिलाफ अंग्रेजों से लड़ते हुए साहश और शौर्य के इतिहास के सुनहरे पन्ने को लिखा है श्रधा सुमन अर्पित करने वालों में संजय झा, मानस प्रसुन, उमेश यादव, प्रमोद झ, चन्द्र शेखर मुन्ना, प्रियंका रंजन, वंटी सोरोन, रानिश्वर मुर्मू, चुन्ना सिंह, आनंद कुमार, राजु मालाकार, रविश मरांडी, उतम सोरोन, संजय हांसदा, बिरेंद्र मुर्मू, बिजय हांसदा, प्रमोद हेम्रम, अजित किस्कु, शनिचर किस्कु, श्याम मुर्मू, रोशन टुडू, अझय मुर्मू, इत्यादि उपस्थित थे।

भाजपा जिला कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनायी गयी

 

Related posts