समय पर मटेरियल भुगतान नहीं होने से होती है निराशा- गौरी शंकर

पंचायत में मनरेगा की स्थिति अच्छी नहीं

गिरिडीह:- बेंगाबाद प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत मानजोरी के निवर्तमान मुखिया गौरी शंकर शाह ने मनरेगा में लंबित मटेरियल भुगतान को लेकर नाराजगी जताई है।‌ कल मानजोरी में एक बागबानी योजना स्थल पर निर्माणाधीन सिंचाई कूप के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि 6 मजदूरों को लगाया गया है। इन लोगों को लगभग 22 से 24 सौ रुपए प्रतिदिन मजदूरी देना पड़ता है। मटेरियल भुगतान लंबे समय से नहीं हो सका है। घर से पैसा लगाना पड़ रहा है। इसी आशा में कि आज नहीं तो कल भुगतान होगा। मटेरियल भुगतान की वर्तमान स्थिति काफी चिंताजनक है।

उन्होंने आगे कहा कि पंचायत में मनरेगा कि स्थिति काफी चिंताजनक है। लाभुकों में निराशा व्याप्त है।

Related posts