जमशेदपुर : टिस्को मिल्स सोसायटी ने मंगलवार टीएसपीडीएल में कार्यरत अपने दिवंगत सदस्य रंजन सिन्हा के घर पर जाकर उनकी पत्नी आभा सिन्हा को चैरिटी द्वारा कुल राशि 185030 रुपए का चेक सौंपा गया। इस दौरान घर का माहौल बहुत ही गमगीन हो गया। वहीं उनके अच्छे कार्यों की चर्चा कर उनके बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई। मौके पर टीएसपीडीएल यूनियन के असिस्टेंट सेक्रेटरी अनीस झा, सलाहकार रंजन मिश्रा, सोसायटी के कमिटी मेंबर विपुल सिंह, सेक्रेटरी राजेश चक्रवर्ती और विश्वजीत दत्ता मौजूद थे।
टिस्को मिल्स सोसायटी ने दिवंगत रंजन सिन्हा के घर जाकर सौंपा चेक
