पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: सोमवार को आल इंडिया तृणमूल काँग्रेस पार्टी के पाकुड़ जिला अध्यक्ष -सह-झारखण्ड प्रदेश उपाध्यक्ष आसराफुल शेख (अधिवक्ता) के नेतृत्व में एंव पाकुड़ जिले के सभी प्रखण्ड व जिला कमीटि के सभी पदाधिकारीयों की उपस्थिति में जिला कार्यालय पाकुड़ में आवश्यक बैठक हुई।आज की बैठक में सभी पदाधिकारीयों ने निर्णय पारित किया कि आनेवाले लोक सभा चुनाव 2024 को मद्देनजर रखते हुए राजमहल लोक सभा क्षेत्र से ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पार्टी की ओर से उम्मीदवार खड़ा करने का निर्णय लिया गया,क्योंकि पिछले कल 10 मार्च को पार्टी सुप्रिमो-सह-मुख्यमंत्री ममता दीदी जन गर्जन सभा बिग्रेट मैदान में पश्चिम बंगाल के 42 सीटों पर अपने बलबूते पर सभी लड़ाकू उम्मीदवार को चुनावी मैदान में पार्टी द्वारा घोषित किया है!मुझे पूर्ण विश्वास है कि 2024 के आम चुनाव में पश्चिम बंगाल से कांग्रेस,सीपीआईएम एवं भाजपा आदि पार्टीयों का सफाया हो जाएगा।पश्चिम बंगाल के सभी 42 सीट टीएमसी पार्टी कि जीत दर्ज होगी।झारखंड प्रदेश में भी ममता दीदी के नेतृत्व में एवं बंगाल के तर्ज पर राजमहल लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार देने की बातें तय हो गई है ! अब आला कमान के निर्देशानुसार बहुत ही जल्द राजमहल लोकसभा क्षेत्र से पार्टी सुप्रीमो एंव पार्टी के युवा लीडर अभिषेक बैनर्जी जी बहुत ही जल्द घोषणा करेगी।इस बैठक में उपस्थित निम्न पदाधिकारी आब्दुल करीम जिला सचिव, ईकबाल अंसारी प्रखण्ड अध्यक्ष हिरणपुर, मो0 नाजिर हुसैन जिला मीडिया प्रभारी, साईमन मूर्मू महेशपुर विधान सभा, राजेन्द्र कुमार मडै़या प्रखण्ड अध्यक्ष महेशपुर, इसमाईल अंसारी प्रखण्ड अध्यक्ष पाकुडि़या,मो0 आनिकूल इसलाम जिला उपाध्याक्ष, सागीर अंसारी प्रखण्ड अध्यक्ष लिट्टीपाडा़, सनाउल अंसारी प्रखण्ड सचिव लिट्टीपाडा़ एंव विश्वनाथ पाण्डा प्रखण्ड उपाध्यक्ष लिट्टीपाडा़।