जमशेदपुर : टाटा मेन हॉस्पिटल जमशेदपुर ने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक और अहम कदम बढ़ाते हुए दो नई पहल की है। जिनमें सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टेली-वीडियो कंसल्टेशन सेवा और मेडिकल रिकॉर्ड डिपार्टमेंट (एमआरडी) का पूर्ण डिजिटलीकरण शामिल हैं। जिनका उद्देश्य रॉ मटेरियल (आरएम) लोकेशनों पर मरीजों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधाएं सुलभ कराना और उनके उपचार अनुभव को और बेहतर बनाना है। वहीं टीएमएच जमशेदपुर द्वारा शुरू की गई टेली-वीडियो कंसल्टेशन सेवा रॉ मटेरियल (आरएम) लोकेशनों पर कार्यरत मरीजों को सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से दूर से भी परामर्श प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करती है। यह नवाचार स्वास्थ्य सेवा की दिशा में एक बड़ा परिवर्तन है और जो विशेषज्ञ सलाह को समय पर सुलभ बनाता है। इस पहल से न केवल मरीजों को अनावश्यक रेफरल्स और लंबी यात्राओं से राहत मिलेगी। बल्कि इलाज की प्रक्रिया अधिक सहज, कुशल और किफायती भी बनेगी। इसी तरह मेडिकल रिकॉर्ड विभाग (एमआरडी) के डिजिटलीकरण की यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुव्यवस्थित और प्रभावशाली बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जिसका उद्देश्य मरीजों के मेडिकल रिकॉर्ड की पहुंच और प्रबंधन को बेहतर बनाना है। इस पहल से न केवल मरीजों की देखभाल में सुधार होगा। बल्कि स्वास्थ्य संबंधी प्रक्रियाएं अधिक सटीक और तेज बनेंगी। बेहतर डेटा प्रबंधन, दीर्घकालिक डेटा संग्रहण, उच्च स्तर की ट्रेसबिलिटी और त्वरित जानकारी तक पहुंच जैसे लाभ इस पहल को विशेष रूप से उपयोगी बनाते हैं। इन डिजिटलीकरण से न केवल प्रशासनिक बोझ कम होगा। बल्कि चिकित्सकों को मरीजों के इतिहास की समग्र जानकारी तुरंत उपलब्ध होगी। जिससे उपचार अधिक सटीक और प्रभावशाली बन सकेगा। यह पहल टीएमएच की डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं को अगले स्तर तक ले जाने की दिशा में एक मजबूत आधारशिला है। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज के वीपी डीबी सुंदरा रामम ने अपनी उपस्थिति से उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाई। साथ ही इन दोनों पहलों के लिए मेडिकल सर्विसेज टीम को बधाई भी दी। संदीप कुमार, वाइस प्रेसिडेंट, रॉ मटेरियल्स ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इन पहलों के पीछे टीम द्वारा की गई मेहनत और प्रतिबद्धता की सराहना भी की। जबकि मेडिकल सर्विसेज की जीएम डॉ विनीता सिंह, जिन्होंने इन पहलों की परिकल्पना की थी, ने आरएम मेडिकल सर्विसेज में हाल ही में जुड़ी सुविधाओं की जानकारी दी और इन दोनों नई पहलों के महत्व को भी रेखांकित किया। इस अवसर पर अन्य अतिथियों में जीएम ओएम एंड क्यू अतुल भटनागर, जीएम वेस्ट बोकारो अनुराग दीक्षित और जीएम झरिया संजय राजोरिया भी उपस्थित रहे। ट्रस्ट हॉस्पिटल के एडमिनिस्ट्रेटर एवं आरएम को-ऑर्डिनेटर डॉ शरद कुमार ने टेली-वीडियो कंसल्टेशन सेवा की विशेषताओं की जानकारी दी। वहीं सैफी जामा, सीनियर एरिया मैनेजर ने एमआरडी डिजिटलीकरण के लाभों के बारे में विस्तार से समझाया।इन पहलों के शुभारंभ के साथ आरएम लोकेशनों पर मरीजों की देखभाल और स्वास्थ्य सेवा अनुभव को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक प्रभावशाली कदम उठाया गया है। टेली-वीडियो कंसल्टेशन और एमआरडी डिजिटलीकरण जैसी आधुनिक सुविधाओं की शुरुआत के साथ टीएमएच जमशेदपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की दिशा में एक क्रांतिकारी परिवर्तन लाने को तैयार है। कार्यक्रम के अंत में टीएमएच के चीफ मेडिकल इंडोर सर्विसेज डॉ अशोक सुंदर ने धन्यवाद ज्ञापन किया।