जमशेदपुर : उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला तंबाकू नियंत्रण एवं निगरानी समिति की बैठक ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई। जिसमें तंबाकू नियंत्रण के प्रति किए गए प्रभावी उपायों की समीक्षा की गई। इसी क्रम में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम, प्रशिक्षण, तंबाकू मुक्ति केंद्र और तंबाकू के दुष्परिणामों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए आईईसी प्रदर्शन, नुक्कड़ नाटक समेत व्यापक प्रचार की समीक्षा की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि तंबाकू के सेवन से गंभीर स्वास्थ्य समस्या उत्पन्न होती है। युवा वर्ग में एक बड़ा तबका विशेषकर 8 वीं कक्षा से ऊपर के युवा पीढ़ी तंबाकू सेवन के शिकार हैं। जिस कारण आगे उन्हें गंभीर बीमारियों की शिकायत हो सकती है। उन्होंने युवाओं से तंबाकू सेवन से खुद को दूर रखने के साथ-साथ अपने दोस्तों को भी तंबाकू का सेवन नहीं करने की अपील भी की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि तंबाकू नियंत्रण कानूनों का सख्ती से पालन करते हुए इसके उपयोग पर रोकथाम तो लगाया जा सकता है। मगर इसके उपयोग को पूर्णत: बंद करने के लिए आमजनों को भी जागरूक होते हुए समाज हित में आगे आना होगा। साथ ही उन्होंने तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में लोगों को विशेषकर युवा पीढ़ी को जागरूक करने की आवश्यकता पर बल भी दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तंबाकू नियंत्रण कानूनों के उल्लंघन के खिलाफ नियमित रूप से छापेमारी करें और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई भी करें। उन्होंने शिक्षा विभागीय पदाधिकारी को स्कूल एवं कॉलेज के बच्चों के बीच तंबाकू के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी साझा करने का निर्देश भी दिया। साथ ही उन्होंने सभी जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय सरकारी कार्यालय में कोटपा अधिनियम 2003 के तहत साइनेज बोर्ड मुख्यद्वार पर प्रदर्शन करने का निर्देश भी दिया। बैठक में डीडीसी मनीष कुमार, एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी, एसडीएम घाटशिला सत्यवीर रजक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, सभी एमओआईसी, बीईईओ समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...